Bihar Panchayati Raj Vacancy 2023: बिहार के पंचायतों में Accountant Cum- IT Assistant, Executive Assistant/ DEO के 7329 पदों भर्ती को लेकर नोटिस जारी

Bihar Panchayati Raj Vacancy 2023: बिहार के

 पंचायतों में Accountant Cum- IT Assistant,

 Executive Assistant/ DEO के 7329 पदों भर्ती को

 लेकर नोटिस जारी



Bihar Panchayati Raj Vacancy 2023: बिहार सरकार के पंचायती राज विभाग की ओर से पंचायत और ब्लॉक में भर्ती को लेकर आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी गई है. टेंडर के जरिए होने वाली इस भर्ती को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. यह भर्ती लेखापाल सह आईटी सहायक , सहायक सह डाटा एंट्री ऑपरेटर के पदों पर की जाएगी। यह भर्ती 7329 से ज्यादा पदों पर की जाएगी. इन पदों पर भर्ती को लेकर टेंडर मंजूरी के बाद आवेदन आमंत्रित किये जायेंगे. इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग रखी गई है.

Bihar Panchayati Raj Vacancy 2023 पदों पर भर्ती को लेकर टेंडर मंजूरी की बात विज्ञापन जारी कर दिया जाएगा. तो अगर आप भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो नीचे दी गई जानकारी जरूर पढ़ें। बिहार के पंचायतो में Accountant Cum- IT Assistant, Executive Assistant/ DEO पदों पर भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी इस पोस्ट में विस्तार से दी गई है. इन पदों पर भर्ती को लेकर आई ऑफिशल टेंडर नोटिस को डाउनलोड करने और इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें                                                                        

Bihar Panchayati Raj Vacancy 2023: Overviews

Article Name

Bihar Panchayati Raj Vacancy 2023: बिहार के पंचायतों में Account Cum- IT Assistant, Executive Assistant/ DEO के पदों भर्ती को लेकर नोटिस जारी

Post Type

Jobs VacancySarkari Naukri

Post Name

Accountant Cum- IT Assistant, Executive Assistant/ DEO

Department

पंचायती राज विभाग, बिहार सरकार

Official Website

https://state.bihar.gov.in/biharprd/CitizenHome.html

Total Post

7329 Post

Apply Mode

Online

Apply Start From

Update Soon

Apply Last Date

Update Soon

Short Info..

Bihar Panchayati Raj Vacancy 2023: बिहार सरकार के पंचायती राज विभाग की ओर से पंचायत और ब्लॉक में भर्ती को लेकर आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी गई है. टेंडर के जरिए होने वाली इस भर्ती को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है. यह भर्ती लेखापाल सह आईटी सहायक , सहायक सह डाटा एंट्री ऑपरेटर के पदों पर की जाएगी। यह भर्ती 7329 से ज्यादा पदों पर की जाएगी. इन पदों पर भर्ती को लेकर टेंडर मंजूरी के बाद आवेदन आमंत्रित किये जायेंगे. इन पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग रखी गई है.


Bihar Panchayati Raj Vacancy 2023

Bihar Panchayati Raj Vacancy बिहार सरकार के पंचायती राज विभाग ने पंचायत और ब्लॉक में नियुक्ति को लेकर टेंडर जारी कर दिया है. यह भर्ती बिहार के ब्लॉकों और पंचायतों में अकाउंटेंट कम-आईटी असिस्टेंट, एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट/डीईओ के करीब 7329 पदों पर की जाएगी। बिहार के प्रत्येक पंचायत, ब्लॉक और जिले में Accountant Cum- IT Assistant की लगभग 7000 पदों पर भर्ती की जाएगी, जिनकी सीट निर्धारित है, नीचे विस्तार से बताया गया है। Bihar Panchayati Raj Vacancy पदों पर भर्ती के लिए क्या शैक्षणिक योग्यता मांगी जाएगी इसकी भी जानकारी सामने आ गई है, जो नीचे दी गई है। इसके साथ ही Executive Assistant/ DEO के पदों पर लगभग 329 पदों पर भर्ती की जाएगी

Bihar Panchayati Raj Vacancy 2023: Important Dates

Bihar Panchayati Raj Vacancy पदों पर भर्ती के लिए बिहार सरकार के पंचायती राज विभाग द्वारा टेंडर जारी कर दिया गया है, यह टेंडर एजेंसी के चयन के लिए जारी किया गया है, जो भी एजेंसी इसके लिए चयनित होगा, वह अपने हिसाब से भर्ती प्रक्रिया कराएगा. ऐसे में Accountant Cum- IT Assistant, Executive Assistant/ DEO आवेदन कब तक लिए जाएंगे इसकी कोई तारीख तय नहीं की गई है, लेकिन टेंडर मंजूरी मिलते ही एजेंसी के माध्यम से आधिकारिक अधिसूचना जारी की जाएगी, जिसमें इसकी तारीख बताई जाएगी. जिसके माध्यम से आप फॉर्म को फिल कर पाएंगे

Events

Dates

Official Notification Release Date 
(Tender)

08-07-2023

Apply Start Date

Update Soon

Apply Last Date

Update Soon

Apply Mode

Update Soon


Bihar Panchayati Raj Vacancy 2023: Post Details

Bihar Panchayati Raj Vacancy 2023: यह भर्ती बिहार के ब्लॉकों और पंचायतों में अकाउंटेंट कम-आईटी असिस्टेंट, एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट/डीईओ के करीब 7329 पदों पर की जाएगी। बिहार के प्रत्येक पंचायत, ब्लॉक और जिले में Accountant Cum- IT Assistant की लगभग 7000 पदों पर भर्ती की जाएगी, इसके साथ ही Executive Assistant/ DEO के पदों पर लगभग 329 पदों पर भर्ती की जाएगी

Post Name

Total Post

लेखापाल सह आईटी सहायक
(
प्रत्येक पंचायत में एक )

6391

लेखापाल सह आईटी सहायक
(
प्रत्येक ब्लॉक में एक)

533

लेखापाल सह आईटी सहायक
(
प्रत्येक जिले में दो )

76

सहायक सह डाटा एंट्री ऑपरेटर

329

Total: 7329


Bihar Panchayati Raj Vacancy 2023: Educational Qualification

Bihar Panchayati Raj Vacancy भर्ती बिहार के ब्लॉकों और पंचायतों में अकाउंटेंट कम-आईटी असिस्टेंट, एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट/डीईओ के करीब 7329 पदों पर की जाएगी। इन दोनों पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता अलग-अलग रखी गई है अगर आप भी यो शैक्षिक योग्यता को पूरा करते हैं हैं तो आवेदन कर सकते हैं जिसकी जानकारी नीचे विस्तार से बताई गई है

Post Name

Educational Qualification

लेखापाल सह आईटी सहायक
(
प्रत्येक पंचायत में एक )


B.Com/ M. Com/ CA Inter.

Preference will be given to the candidate having CA inter Educational Qualification Certificate

सहायक सह डाटा एंट्री ऑपरेटर

10+2/ Intermediate From Recognized Board

With Certification in DCA/ ADCA (As Per Annexure-II) and Typing Speed of Minimum 25 Word Per minute In Hindi & 30 Word Per Minute in English


Bihar Panchayati Raj Vacancy 2023Age Limit

Bihar Panchayati Raj Vacancy पदों पर भर्ती को लेकर उम्र सीमा क्या रहेगा इसकी जानकारी नहीं दी गई है. चयनित एजेंसी के द्वारा निर्धारित उम्र सीमा रखी जाएगी जिसकी जानकारी बहुत ही जल्द इस वेबसाइट पर अपडेट करा दी जाएगी

Post Name

Age Limit

लेखापाल सह आईटी सहायक
(
प्रत्येक पंचायत में एक )


Update Soon

सहायक सह डाटा एंट्री ऑपरेटर

Update Soon


Bihar Panchayati Raj Vacancy 2023आवेदन प्रक्रिया

Bihar Panchayati Raj Vacancy जैसा कि मैंने आपको ऊपर बताया कि कोई यह भर्ती अधिसूचना जारी नहीं की गई है, बल्कि भर्ती के लिए एजेंसी के चयन के लिए एक टेंडर जारी किया गया है और इसकी जानकारी उसी टेंडर की नोटिस में में दी गई है। Accountant Cum- IT Assistant, Executive Assistant/ DEO पदों पर भर्ती प्रक्रिया चयनित एजेंसी द्वारा की जाएगी. चयनित एजेंसी की ओर से एक आधिकारिक नोटिफिकेशन आएगा, जिसमें यह स्पष्ट होगा इन पदों पर भर्ती प्रक्रिया क्या होगी। उसके संबंध में भी हम आपको जल्द से जल्द जानकारी देंगे, जो अपडेट आया है उसके अनुसार हमने आपको जानकारी उपलब्ध कराई है।

Bihar Panchayati Raj Vacancy 2023कब तक होंगी भर्ती

Bihar Panchayati Raj Vacancy पदों पर नियुक्ति अनुबंध के आधार पर होगी. भर्ती के लिए एजेंसी के चयन के लिए एक टेंडर जारी किया गया है और इसकी जानकारी उसी टेंडर की नोटिस में में दी गई है। Accountant Cum- IT Assistant, Executive Assistant/ DEO पदों पर भर्ती के लिए एजेंसी का टेंडर निकाला गया है जिसका ऑनलाइन आवेदन करने का अंतिम तिथि 14 सितंबर 2023 तक रखा गया है उसके बाद ही इन पदों पर भर्ती आने की संभावना है

Bihar Panchayati Raj Vacancy 2023Important Links

Apply Online

Coming Soon

Check Tender Notification

Click Here

Official Website

Click Here


Disclaimer: Rk Technical Guru :- Hello Friends स्वागत है आप सभी का अपने वेबसाइट https://gurusolustion.blogspot.com/ पर, यह वेबसाइट का मकसद सिर्फ सरकार से जुड़े योजना तथा ऑनलाइन जॉब नोटिफिकेशन की जानकारी आप तक पहुंचाना है, इस वेबसाइट के माध्यम से कभी भी किसी के द्वारा पैसे की मांग नहीं की जाती है यह वेबसाइट पूर्णतः निशुल्क सूचना प्रदान करती है, और इस वेबसाइट को सरकार से कोई संबंध नहीं है सिर्फ जानकारी आप तक सरल तरीकों से पहुंचे यही हमारा उद्देश्य है, हमारे दिए गए सूचनाओं को एक बार अपने द्वारा जांच परख लें | धन्यवाद

No comments

Powered by Blogger.