बिहार कस्तूरबा गाँधी बालिका विधालय बहाली हर प्रखंड में 3976 भर्ती, ऑनलाइन करे अप्लाई KGBV Recruitment 2022

 Post Name-  बिहार कस्तूरबा गाँधी बालिका विधालय बहाली हर प्रखंड में 3976 भर्ती, ऑनलाइन करे अप्लाई KGBV Recruitment 2022

Post Date- 17-12-2022 3:00PM

Bihar Kasturba Gandhi Balika Vidyalaya Vacancy 2022

Bihar Kasturba Gandhi Balika Vidyalaya Vacancy 2022 – समग्र शिक्षा के तहत विभिन्न जिलों में संचालित कस्तूरबा गाँधी बालिका विधायालय में कर्मियों के पदों पर नियोजन हेतु आवश्यक योग्यता रखने वाले उम्मीदवारों के लिए सुनहरा मौका। आप इस भर्ती का आवेदन नीचे बताए प्रक्रिया के मदद से कर सकते है।

     Important Dates

  • Application Start – 19-12-2022
  • Application End- 10-01-2023

Pay Exam Fee Last Date : 10-01-2023

 

Application Fee

  • वार्डेन-सह-शिक्षिका – 400/-
  • अंशकालिक शिक्षिका (सभी विषय) – 400/-
  • लेखपाल – 400/-

 

  • Payment Mode: Online/ E Challan
  • शेष सभी पदों के लिए –  Nil

Qualification

इससे सम्बंधित जानकारी निचे दिया गया है

Total Post

    3976 


Age Limit

  • Minimum Age: 21 Years
  • Maximum Age: 37 Years
  • आवेदन की न्यूनतम आयु 21 वर्ष तथा अधिकतम आयु, अनारक्षित (पुरुष)- 37 वर्ष पिछड़ा वर्ग/ अत्यंत पिछड़ा वर्ग/ अनारक्षित (महिला)- 40 वर्ष है। दिव्यंग अभ्यार्थियों को अधिकतम आयु सीमा से 10 वर्ष की छूट दी जाएगी। अभ्यर्थियों के आयु सीमा की गणना 01/08/2022 से की जाएगी।

Bihar Kasturba Gandhi Balika Vidyalaya Vacancy Details

Post Name

No. of Posts

वार्डेन-सह-शिक्षिका 

331

अंशकालिक शिक्षिका (भाषा)

343

अंशकालिक शिक्षिका (विज्ञान एवं गणित)

480

अंशकालिक शिक्षिका (सामाजिक विज्ञान)

426

लेखपाल-सह-सहायक 

262

अनुसेवक

287

चौकीदार/ रात्रि प्रहरी 

462

मुख्य रसोईया 

395

सहाक रसोईया 

990

कुल

3976





































Bihar Kasturba Gandhi Balika Vidyalaya Salary

Post Name

Rs. per Month

वार्डेन-सह-शिक्षिका 

15,000/-

अंशकालिक शिक्षिका (भाषा)

13,000/-

अंशकालिक शिक्षिका (विज्ञान एवं गणित)

13,000/-

अंशकालिक शिक्षिका (सामाजिक विज्ञान)

13,000/-

लेखपाल-सह-सहायक 

8,500/- (+ 2,000/- आवासीय भत्ता)

अनुसेवक

6,500/-

चौकीदार/ रात्रि प्रहरी 

6,500/-

मुख्य रसोईया 

6,500/-

सहायक रसोईया 

6000






































Bihar Kasturba Gandhi Balika Vidyalaya Eligibility Details

Post Name

Eligibility Details

वार्डेन-सह-शिक्षिका 

  • स्नातक (किसी भी विषय में)

अंशकालिक शिक्षिका (भाषा)

  • स्नातक (हिन्दी/ अँग्रेजी विषय में)

अंशकालिक शिक्षिका (विज्ञान एवं गणित)

  • स्नातक (रसायन/ भौतिकी के साथ गणित या जीवविज्ञान)

अंशकालिक शिक्षिका (सामाजिक विज्ञान)

  • स्नातक (इतिहास, अर्थशास्त्र, एवं समाजशास्त्र, गृह विज्ञान, मनोविज्ञान में किसी दो विषय में उतृण जिनमें एक विषय अनिवार्यत: इतिहास/ भूगोल या गृहविज्ञान/ मनोविज्ञान या अर्थशास्त्र/ राजनीति शास्त्र हो।)

लेखपाल-सह-सहायक 

  • बी0 काम0

अनुसेवक

  • मैट्रिक उतृण

चौकीदार/ रात्रि प्रहरी 

  • मैट्रिक उतृण

मुख्य रसोईया 

  • पंचम / मैट्रिक उतृण

सहायक रसोईया 

  • पंचम / मैट्रिक उतृण












































Bihar Kasturba Gandhi Balika Vidyalaya Apply Process

  • आवेदक अनिवार्य रूप से बिहार राज्य के निवासी होंगे।
  • योग्यता धारी अभ्यर्थियों के द्वारा विहित प्रपत्र में वेबसाइट www.bepcniyojan.in पर आनलाईन आवेदन पत्र दीया जाएगा।
  • वार्डेन-सह-शिक्षिका, अंशकालिक शिक्षिका एवं लेखापाल के पद हेतु परीक्षा शुल्क के रूप में महिला (सभी कोटि की ) / दिव्यांग अभ्यर्थियों से रू400/- की राशि ऑनलाईन भुगतान के माध्यम से ली जाएगी, जो वापस नहीं की जाएगी ।
  • अभ्यर्थी को उपर्युक्त परीक्षा शुल्क के अतिरिक्त विभिन्न बैंको द्वारा निर्धारित चार्ज भी देना होगा, जिसे ऑनलाईन भुगतान के क्रम में बैंक द्वारा स्वतः बैंक चार्ज के रूप में ले लिया जाएगा ।
  • अनुसेवक / रात्रि प्रहरी / मुख्य रसोईया / सहायक रसोईया के पद हेतु अभ्यर्थियों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा ।
  • सभी अभ्यर्थियों को संदर्भित पदों हेतु सभी विज्ञापित प्रखंडों एवं के०जी०बी०वी० के टाईप के विकल्प प्राथमिकता के क्रमानुसार आवेदन पत्र में अंकित करना अनिवार्य होगा |
  • रेजिस्ट्रैशन के बाद रेजिस्ट्रैशन डाटा को edit करने का option रहेगा, जो payment करने के पूर्व तक ही उपलब्ध होगा
Important Links
 

Apply Online

Click Here

Official Notification

Click Here

Official Link

Click Here

How to apply

Click Here(YouTube)

Join Telegram Group

Click Here














No comments

Powered by Blogger.